चेन्नई 30.06.2022 ; लायंस क्लब मीनमबाक्कम द्वारा चेन्नई के विभिन्न अनाथाश्रम से 110 दृष्टिहीन श्रद्धालुओं को एसी बस द्वारा तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए गए।
लायंस क्लब मीनमबाक्कम के 40 कार्यकर्ताओं की टीम के साथ 28 जून मंगलवार को सभी बसों द्वारा रवाना हुए। लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भाग्यलक्ष्मी एवं उनकी टीम ने झंडा दिखाकर बसों को रवाना किया।
तिरुपति में ब्रह्मा ऋषि आश्रम में रात को भोजन के पश्चात भक्ति का आयोजन हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालु खूब झूमे। 29 को दोपहर 3 बजे भगवान तिरुपति बालाजी के स्पेशल दर्शन की व्यवस्था की गयी। बस द्वारा शाम को तिरुतनी होते हुए देर रात सभी श्रद्धालुओं को अपने आश्रम पहुँचाया गया। कार्यक्रम के संयोजक अशोक कोठारी ने बताया कि यात्रा में सभी नेत्रहीन भक्तों का विशेष ध्यान रखा गया एवं उन्हें समय-समय पर आहार एवं उनके मनोरंजन की व्यवस्था की गयी। सभी श्रद्धालु बहुत आनंदित हुए। संयोजक ने बताया की इस इस कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष कमल जैन, व्यवस्थापक किशोर जैन, सचिव विजयराज गेलड़ा, कोषाध्यक्ष महेंद्र जैन, सहसंयोजक किरण जैन, सर्विस चैयरमन ग्रिश्मा राठी, दाऊलाल राठी, अनिल जैन, जयंतीलाल, बालाजी, हरीनाथ, उमेश बकाई, कमलेश समानी, महावीर जैन, महेंद्र मेहता, महावीर खिवसरा, दीपक श्रीमाल, किरण दँतीवाडिया, दीपक सिंघवी, दिल्ली बाबू, विकाश गौर, गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा, राजेश सुराणा आदि का विशेष सहयोग रहा।
स्वरुप चन्द दाँती
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई