दुर्ग कल 22 जुलाई से आनंद मधुकर रतन भवन दुर्ग में आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला प्रारंभ हो रही है। छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि उप प्रवर्तक श्री विवेक मुनि अपने साधु समुदाय के साथ आनंद मधुकर रतन भवन में विराजमान है।
आज प्रातः 5:00 बजे से बकरीद के दिन करोड़ों मुक अबोल जीवो की हत्या हो जानी है। जीवों को सदगति मिले इस मनोकामना के साथ 25 घंटे का नवकार महामंत्र जाप जीव आत्मा की शांति के लिए डॉ सतीश मुनि संत गौरव मुनि के मार्गदर्शन में श्रमण संघ दुर्ग द्वारा किया जा रहा है।
नवकार महामंत्र जाप अनुष्ठान जो कल प्रातः 6:00 संपन्न होगा
श्रमण संघ दुर्ग के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने बताया इस आयोजन में वर्धमान सेवा मंच श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल, श्रमण संघ महिला मंडल एवं श्रमण संघ बालिका मंडल सहित श्रमण संघ दुर्ग के सभी सदस्य अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति से इस जाप अनुष्ठान कार्यक्रम को संपन्न करेंगे।
23 जुलाई को श्री मंगल चंद जी महाराज एवं चौमासी पक्खी के पावन प्रसंग पर 108 सामूहिक ईकासना व्रत की व्यवस्था आनंद मधुकर रतन भवन के भोजन शाला में रखी गई है जैन। समाज के सभी वर्ग के लोगों से इस व्रत में हिस्सा लेने की अपील की गई है।
प्रतिदिन चलने वाले दैनिक कार्यक्रमों में प्रातः 6:00 प्रार्थना 8:45 बजे प्रवचन 1:30 बजे मंगल पाठ दोपहर 3:00 से 4:00 तक महिलाओं की धार्मिक संस्कार शिविर, सूर्यास्त समय प्रतिक्रमण एवं रात्रि 8 बजे से 9:00 बजे तक पुरुष वर्ग की धार्मिक शिक्षा आयोजित रहेगी। इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह भक्तांबर जाप अनुष्ठान, माता पद्मावती जाप आयबिल एवं सामायिक स्वाध्याय की साधना चलेगी।
नवीन संचेती
प्रचार प्रसार प्रमुख
श्रमण संघ दुर्ग