दुर्ग जय आनंद मधुकर रतन भवन के आनंद गणेश रतन दरबार में कल से 48 दिवसीय भक्तांबर जाप अनुष्ठान प्रारंभ हो रहा है। आचार्य सम्राट आनंद ऋषि जी महाराज एवं महा साध्वी प्रभा कवर जी के जन्म जयंती के प्रसंग पर नौ दिवसीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनी एवं श्री विवेक मुनि के सानिध्य में व संत गौरव मुनि के मार्गदर्शन में विगत दिनों से चल रहा है। इसी परिपेक्ष में कल भक्तांबर स्त्रोत की 48 गाथाओं का 48 दिन से दिवसीय जाप अनुष्ठान प्रारंभ हो रहा है। जिसमें जैन समाज के 48 परिवार प्रमुख रूप से अपनी इस अनुष्ठान को पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
8 अगस्त को आयोजित इस अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रातः 8:00 ताराचंद श्री श्री माल के निवास में कलश विधि प्रारंभ होगी श्रमण संघ के श्रावक श्राविकाओं की विशेष उपस्थिति में एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो आनंद मधुकर रतन भवन में संपन्न होगी। लोगस स्त्रोत की वंदना के साथ 48 कलश की स्थापना होगी और प्रतिदिन एक श्लोक का जाप अनुष्ठान होगा, इन महापुरुषों की गुणानुवाद सभा प्रारंभ होगी।
आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले धर्म प्रेमी बंधुओं के गौतम प्रसादी एवं नवकारसी के लाभार्थी स्वर्गीय अचलदास जी अरुण कुमार जी पारक की स्मृति में निखिल कुमार शुभम कुमार पारख परिवार एवं नवकारसी के लाभार्थी के रूप में स्वर्गीय ताराचंद श्री श्री माल के पन्नालाल हरीश कुमार आनंद श्री श्रीमाल परिवार ने अपना सहयोग प्रदान किया है।
जन्म जयंती के प्रसंग पर सामूहिक दया तप का आयोजन
श्रमण संघ परिवार के सदस्य एक दिन जैन साधु संतों की र्चया में अपना दिन व्यतीत करेंगे। वर्धमान सेवा मंच एवं श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्य सामूहिक दया के कार्यक्रम में भाग लेंगे। सामूहिक दया के तपस्वी के भोजन की व्यवस्था जय आनंद मधुकर रतन भवन में रहेगी।
श्रमण संघ परिवार ने महिलाओं को केसरिया साड़ी एवं पुरुष वर्ग को सफेद परिधान मैं कल उपस्थित होने की अपील की है और साथ ही इस अनुष्ठान में भाग लेने हेतु अपने अपने घर से 1 किलो गुड़ साथ लाने की अपील की है। संग्रहित गुड अनुष्ठान के पश्चात मुक पशुओं को खिलाया जाएगा।
गुरु की महिमा विषय पर निबंध प्रतियोगिता
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ दुर्ग ने आचार्य सम्राट आनंद ऋषि जी एवं महासती प्रभा कवर जी के जन्म जयंती पर गुरु की महिमा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभागी निबंध लिखकर जमा कर रहे हैं।