Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

दुराग्रह से दूर होने का प्रयास करें: साध्वी अणिमाश्रीजी

दुराग्रह से दूर होने का प्रयास करें: साध्वी अणिमाश्रीजी
रुपांतरण कार्यशाला एवं श्रृंखलाबद्ध नीवी तप का हुआ आयोजन
साहूकारपेट चेन्नई :-  साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई की आयोजना में make your life happy through  ….The doctorine of non-absolutism or multiple view-ism…
अपने जीवन को खुशहाल बनाएं …. गैर-निरपेक्षता या बहु-दृष्टिकोणवाद का सिद्धांत…  श्री रूपांतरण एक्सप्रेस कार्यशाला का आयोजन साहुकारपेट तेरापंथ सभा भवन में किया गया।
साध्वीश्रीजी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। साध्वीश्री अणिमाश्री ने अपने ओजस्वी उद्धबोधन में कहा कि अनेकांतवाद स्यादवाद का कोण है। आग्रह और दुराग्रह व्यावहारिक जिंदगी को दूषित बना देता है। हाथी और पांच अंधो की कहानी के द्वारा सुंदर विश्लेषण करते हुए कहा व्यक्ति अनेकान्त को समझकर दुराग्रह से दूर होने का प्रयास करें। व्यवहार का आग्रह व्यक्ति को अशांति की ज्वाला में डाल देता है। परिषद् को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवहार जगत में किसी भी तरह का आग्रह नहीं होना चाहिए। इससे आदमी दु:खी हो सकता है। जीवन का हर दिन, हर समय का अच्छा उपयोग हो। और हमारा जीवन रोल मॉडल बन सके।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मंगलचंद डूंगरवाल ने अनेकांतवाद पर प्रकाश डालते हुए कहा की हर प्राणी अपने आप को श्रेष्ठ समझता है। और सोचता है, उसका दृष्टिकोण ही सही है। वह यह भूल जाता है कि अगले व्यक्ति का भी दृष्टिकोण सही हो सकता है। जीव छोटा हो या बड़ा सब में आत्मा समान होती है। अगर इस तथ्य को हम समझ जाए तो सारी उलझन ही सुलझ जाएगी।
महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का सुंदर संगान हुआ। महिला मंडल उपाध्यक्षा गुणवंती खाटेड ने अनेकांतवाद पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सभी का स्वागत किया। महिला मंडल द्वारा मुख्य वक्ता का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रीमा सिंघवी ने किया।धन्यवाद ज्ञापन सह मंत्री कंचन भंडारी ने किया। साध्वीश्रीजी द्वारा प्रदत मंगल पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।
     श्रृंखलाबद्ध नीवी तप
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार श्रृंखलाबद्ध नीवी तप का कार्यक्रम समायोजित हुआ। साध्वीश्रीजी की प्रेरणा एवं नीवी तप संयोजिका श्रीमती सुभद्रा लुणावत के विशेष श्रम से लगभग 73 भाई बहनों ने नीवी तप किया।

 

स्वरुप चन्द दाँती, पचार प्रसार प्रभारी

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar