नागदा जं. निप्र- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में दिव्यज्योतिजी म.सा. एवं पूज्य काव्याश्रीजी म.सा. ने कहा कि इस संसार में सभी अकेले आये है और अकेले ही जायेंगे। इस दुनिया में हमारा कोई नहीं है चाहे वह कितना ही सगा संबंधी रिश्तेदार दोस्त है, कोई भी हमारा नहीं है। केवल ईश्वर, भगवान, परमात्मा हमारे है। सारे रिश्ते नाते झूठे है। आपने बताया कि शीलवान, बलशाली, रूपवान, बुद्धिशाली एवं दयावान होते है। धर्मसभा में पूज्य साध्वी नाव्याश्रीजी ने कालव केसरी पूज्य गुरूदेव सौभाग्यमलजी म.सा. के जीवन पर स्तवन धार्मिक गीत से सभी का मन मोह लिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि तपस्या में 2 उपवास मोनिका जैन वर्षीतप किशोर राठोड़ के चल रहे है। जाप की प्रभावना का लाभ तरूणा सुशील कांठेड ने लिया है। संचालन श्रेणीक बम ने किया। अतिथि सत्कार राजेन्द्र कांठेड द्वारा किया गया। आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना है। धर्मसभा में प्रमुख रूप से दिलीप कांठैड़, राजेन्द्र मोगरा, राजेन्द्र दलाल, मनोज चपलोत, सुनील जैन, सीमा चन्द्रप्रकाश कांठेड, उर्मिला देवी खिंदावत, कमला बहन सांवेरवाला, अमृत बहन मारू, नमीता दिलीप कांठेड, मनीषा धर्मेन्द्र इन्दौर, किरण भाई रांका सुरत, मोहनबाई कोलन, हंसा दिलीप कांठैड, संगीता सुनील सकलेचा आदि उपस्थित थे।
दिनांक 23/07/2022 मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला