मुनिश्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी, मुनिश्री रमेश कुमार जी, मुनिश्री पद्म कुमार जी, मुनिश्री रत्न कुमार जी के पावन सान्निध्य में नव वर्ष महा मंगल पाठ का विशेष कार्यक्रम तेरापंथ धर्म स्थल में भव्यता के साथ संपन्न।
सर्व प्रथम भक्तामर स्तोत्र एवं महावीर अष्टकम् का पाठ श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सभी ने एक स्वर से किया।विविध मंत्रों के पाठ से उपासना कक्ष गुंजायमान हो उठा। उपस्थित सम्पूर्ण श्रावक समाज तन्मय होकर मंगल पाठ श्रवण कर रहा था।
मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमार जी, मुनिश्री रमेश कुमार जी का मंगल उद्बोधन हुआ
*तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी का सम्मान*
*अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का इस वर्ष का अधिवेशन युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के परम पावन सान्निध्य में अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी के द्वारा आयोजित कार्यों का विशेष रुप से मूल्यांकन किया गया।*
*आज मुनि श्री डाॅ ज्ञानेन्द्र कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप मंत्री हितेश चौरडिया ने अधिवेशन के बारे में धर्म सभा में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी सहित पूर्व अध्यक्ष सतीश जी भादानी सहित तेयुप के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे।




