*परम हर्ष का विषय है कि कल दिनांक 28/1/2024 को पूज्य गुरुदेव आगम ज्ञाता योगीराज गुरु सुदर्शन का रूप श्री अरुणचंद्र जी महाराज आदि ठाणे के सानिध्य में बैरागी अमृत कुमार जैन की जैन भागवती दीक्षा दिल्ली में आनंद पूर्वक संपन्न हो गई*।
*आगरा श्री संघ* ने भी दीक्षा समारोह में उपस्थित होकर इन *अदभुत एवं अभूतपूर्व पलों के साक्षी बने एवं सभी गुरु भगवंतों एवं साध्वी मंडल के दर्शन किये।*
दीक्षा की कुछ झलकियां —
*एस. एस. जैन सभा, प्रशांत विहार दिल्ली* के तत्त्वधान में प्रातः काल 7:30 बजे से ही शोभा यात्रा की शुरुआत हो गई थी जिसमें लगभग *4000 बहनें कलश लेकर एवं एक तरह की वेशभूषा* पहन कर शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई, *तथा शोभा यात्रा की शोभा बड़ी ही भाव, मनोहारी आकर्षक ऐतिहासिक अद्भुत थी जिसने भी देख यही कहा कि पूर्व में ऐसी शोभायात्रा जैन समाज में देखने में नहीं आई*। लगभग 2 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा थी,शोभा यात्रा 9:30 बजे पंडाल में पहुंची, बड़ा ही सुविशाल पंडाल था धीरे-धीरे सारा ही पंडाल जनता से खचाखच भर गया था। नाटिका भी बड़ी आकर्षक थी, बैरागी भाई का भाषण भी बड़ा जोशीला था, भजन भी अति सुंदर थे, बड़ी दीक्षा का कार्यक्रम 4 फरवरी को रोहिणी सेक्टर 5 में रहेगा।
*इस दीक्षा का एक आकर्षण ये भी रहा की उत्तर भारत की प्रथम साधिका दीक्षा का आयोजन हुआ। वैरागी अमृत कुमार जी अमृत मुनि बन गए। श्राविका उमा जी, आत्म साधिका चंदनबालाजी बन गई अब इनको सभी वंदे वीरम् करके नमस्कार किया करेंगे।*🙏🏻
दीक्षा समारोह के उपरांत रोहिणी में विराजमान *उप प्रवर्तिनी दिव्य साधिका श्री रश्मि जी म. सा. के भी दर्शनों का लाभ लिया।*
धन्यवाद।