मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 3 एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 के पावन सानिध्य में व तेरापंथ सभा चेन्नई के तत्वाधान में चेन्नई के दीक्षार्थी मुमुक्षु कुणाल सावनसुखा एवं खुश बाबेल का चेन्नई स्तरीय भव्य मंगल भावना एवं अभिनंदन समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा।
यह पावन दीक्षार्थी मंगल भावना एवं अभिनंदन समारोह तेरापंथ भवन साहूकार पेट में होगा। इससे पहले वर घोड़ा शोभायात्रा प्रातः 8:00 बजे शुरू होगा। मंगल भावना एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से शुरु होगा।
धम्म जागरण मुनि श्री जी के सानिध्य में, जय तुलसी संगीत मंडल द्वारा, समय- सायंकाल 7:30 तेरापंथ भवन साहूकार पेट होगा। संपूर्ण श्रावक समाज से विनम्र अनुरोध उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज करा कार्यक्रम को सफल बनाएं।
संयोजक-श्री गौतम चंद समदडिया, निवेदक श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ की सभी संस्थाएं।