बेंगलूरु। शहर में विविध प्रकार के रचनात्मक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में सेवाभावी महिलाओं की अग्रणी संस्था मातृछाया जैन महिला संगठन द्वारा यहां के कुमारापार्क क्षेत्र में अनेक दिव्यांग, विमंदित, बीमार एवं निराश्रित बच्चों के आश्रम में फलाहार, वस्त्र प्रदान किए गए साथ ही दवाओं व अन्य जरुरत की सामग्री के लिए पांच हजार रुपए का चैक भी प्रदान किया गया।
कोषाध्यक्ष ललिता नागोरी ने बताया कि बीते कई महिनों से यहां आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। त्रिशला कोठारी ने बताया कि इस सेवा-परोपकार के कार्यक्रम में संगठन की किरण बंदा, पुष्पा सोनीगरा, पुष्पा नागोरी, अंजु सोनी व पुष्पा बाफना आदि पदाधिकारियों ने अपना समय देकर बच्चों की होसलाफजाई की।