श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ( पूर्वी क्षेत्र) श्री जैन दिवाकर सामयिक साधना भवन, महावीर नगर इन्दौर साध्वी मण्डल का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
आचार्य सम्राट ध्यान योगी श्री शिव मुनि जी महाराज, उत्तर भारतीय प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री सुभद्र मुनि जी महाराज एवं संयम शिरोमणि जैन भारती श्री सुशील कुमारी जी महाराज की शिष्या सेवाभावी श्री सौरभ जी महाराज की सुशिष्या सरलात्मा मृदु स्वभावी श्री शीतल जी मा सा, साध्वीरत्ना श्री सौम्याजी मा सा, साध्वीरत्ना श्री समृद्धिजी मा सा, साध्वीरत्ना श्री श्रुतिजी मा सा, साध्वीरत्ना श्री स्वस्तिकाजी मा सा का चातुर्मास हेतु स्थानक में मंगल प्रवेश आज दिनांक 17/7/24 को 8:45 पर संपन्न हुआ।
*इसके पूर्व भव्य मंगल प्रवेश जुलूस प्रातः 8:00 बजे श्री विनोदजी जैन CA , विनीताजी जैन के निवास 218-219 गोयल नगर (नर्मदा भवन के पास) से प्रारंभ होकर गोयल नगर , महावीर नगर होता हुआ स्थानक पहुँचा।*
जयकारो के साथ गुरनीजी एव साध्वी मंडल ने स्थानक में प्रवेश किया। मंगल जुलूस के पूर्व प्रातः 7:00 बजे से नवकारसी, नवकार मंत्र जाप एव मंगल पाठ का भी लाभ बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो लिया।
स्थानक में संपन्न धर्म सभा में महिला मंडल, ओम शांति बहू मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया,अध्यक्ष श्रीं विजयसिंहजी नाहर ने साध्वी मण्डल के स्वागत में अपने भाव रखे, एव उपस्थित सभी श्रद्धालुजनों एव अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया।
आज के कार्यक्रम में श्री प्रकाशजी भटेवरा, श्री जिनेश्वरजी जैन,श्री राजकुमारजी जैन,पदमजी ताँतेड,भगवतीलालजी भटेवरा,वीरेन्द्रजी नाहर, संतोषजी मामा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विशिष्ट अतिथि के तोर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेशजी ऊदावत् उपस्थित हुए।
साध्वी मण्डल के प्रवचन एव मांगलिक के साथ समारोह का समापन हुआ। श्रीसंघ आप सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देनें के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता है।
*विशेष :चातुर्मास दिनांक 20/7/24 से प्रारंभ हो रहे है। चातुर्मास स्थापना के दिन 20/7/24 शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से संध्या 6:00 तक नवकार मंत्र की अखंड जाप होगे, जाप में बेठने के इच्छुक व्यक्ति अपना नाम एव समय श्रीमती कांताजी आंचलिया या श्री विजयसिंहजी नाहर के पास लिखवाए।*
*दिनांक 20/7/24 शनिवार् से प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से प्रवचन होगे।*
*प्रतिदिन रात्रि 8:00 से 9:00 तक नवकार मंत्र के जाप होगे।जाप के लाभार्थी बनने का लक्ष्य रखे।*
संपर्क : अध्यक्ष श्रीं विजयसिंहजी नाहर
श्रीमती कांताजी आंचलिया
🙏निवेदक🙏
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ (पूर्वी क्षेत्र) महावीर नगर
महावीर नगर जैन स्थानक इंदौर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏