श्री एस एस जैन संघ आवड़ी में अष्ट दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के प्रसंग पर श्री दक्षिण भारत जैन स्वाध्याय संघ चेन्नई द्वारा श्राविकाएं समताजी मुथा, पूना रंजनाजी बोहरा राऊरी शिरडी एवं हेमंतकुमार बंब द्वारा प्रतिदिन प्रार्थना, अंतगढ़ सूत्र मूल व अर्थ वाचन, कल्पसूत्र वाचन, बच्चों के लिए प्रतियोगिता,रात्रि प्रतिक्रमण, ज्ञान चर्चा, ध्यान शिविर सुचारू रूप से हुए।
संघ के अध्यक्ष पदमचंद आंचलिया मंत्री डॉ जबरचंद खिंवसरा, संजय देशरला पवन कुमार नाहर, चंपालाल बंब, हीराचंद रांका, संजय डूंगरवाल, प्रवीण बंब, ललित बाफना, नेमीचंद देशरला, महावीर बंब, पदम बंब, मांगीलाल बोहरा, सिद्धार्थ चौरड़िया, कांतिलाल सुन्देशा, राकेश गुलेछा, महेन्द्र रांका, हर्ष कांकरिया, अजय छाजेड़, महावीर कोठारी, अरिहंत सेवा मंडल, राजमती बहु मंडल, चंदनबाला महिला मंडल एवं संघ के सभी सदस्यों ने पर्युषण महापर्व तप त्याग से मनाया। ध्यान शिविर में साहुकारपेट, धोबीपेट, एमकेबी नगर, पोरुर, अम्बत्तुर के धर्म प्रेमी बन्धुगण पधारे, प्रतिदिन तपस्या के पछच्खान भी हुऐ, संवत्सरी पर्व प्रतिक्रमण के पश्चात सामुहिक क्षमापना करकें सभी जीवों से क्षमायाचना करके सार्थक रुप से मनाया।