इंदौर। सावन महीने के तीसरे सोमवार को नागपंचमी के पावन अवसर पर हृींकारगिरी तीर्थ धाम में दिव्य भक्ति चातुर्मास कर रहे श्रीकृष्णगिरी शक्तिपीठाधिपति, यतिवर्य, विश्वसंत डॉ. वसंतविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में मां पद्मावती को 108 लीटर दूध, नवरत्न-स्वर्णजल व दिव्य औषधियोंयुक्त जल से महाअभिषेक किया गया।
ट्रस्टी विजय कोठारी व वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि तीर्थ धाम में विराजित भगवान पार्श्वनाथजी की प्रतिमा का विधिकारक हेमंत वेदमूथा मकसी द्वारा 50 दिवसीय 18 अभिषेक सोमवार को भी जारी रहा। 18 अभिषेक व 108 लीटर दूध से हुए अभिषेक के लाभार्थी राजेश-अलका सिंघवी परिवार अहमदाबाद रहे।
साथ ही इस अवसर पर भगवान पार्श्वनाथजी व विशेष दिव्य मूर्तियों के अभिषेक भी किया गया जिसके लाभार्थी सज्जनदेवी, अंजु-मनोज, अंजु-जय व शिल्पा-विजय कोठारी परिवार रहा। इससे पहले प्रात: के सत्र में संतश्रीवज्रतिलकजी की निश्रा में प्रतिक्रमण व भक्तामर मंत्र सामूहिक जाप किया गया।
विजय कोठारी ने बताया कि कटकानी परिवार द्वारा सामूहिक व्रत आराधना भी करने के साथ-साथ सामूहिक रुप से एकासना के अलावा माता पद्मावती की 1008 दीपकों से आराधना भी की गयी।