बेंगलुरु। यहां कीलारी रोड स्थित राजेंद्र भवन में मंगलवार को साध्वीश्री सूर्योदयाश्रीजी आदि ठाणा तीन की निश्रा में अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के तत्वावधान में दियावर निर्देशिका का विमोचन किया गया।
श्री सीमंधर स्वामी राजेंद्र सूरी जैन संघ एवं परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के कर कमलों से दियावर डायरेक्ट्री का विमोचन हुआ। परिषद के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा तथा सदस्य त्रिलोक भंडारी ने बताया कि यह पॉकेट डायरेक्टरी पहली निर्देशिका है जो संघ हित में प्रकाशित की गई है। चोपड़ा एक्सपोर्ट्स एवं लियो गारमेंट के सौजन्य से यह निर्देशिका प्रकाशित की गई है।