श्राविका शारदा चोधरी के 61वें आयंबिल का पारणा संपन्न
बेंगलूरु। शहर की वीवीपुरम स्थित समाजसेविका, गौ रक्षक सेवा समिति बेंगलुरु की अध्यक्षा एवं सुश्राविका श्रीमती शारदा चोधरी के 61वें वर्द्धमान तप ओली (आयंबिल) का पारणा बुधवार को गच्छादिपति आचार्य श्री विजयउदयप्रभसूरीश्वरजी महाराज साहेब के शिष्यरत्न श्रीअर्पणप्रभविजयजी आदि ठाणा की निश्रा मेें हुआ।
इस अवसर पर संतश्री अर्पणप्रभविजयजी ने दान, शील, तप और भाव पर प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में इन सबका समावेश तप के रुप में होता है, जो कि प्रत्येक श्रद्धालु के लिए जरुरी है।
संतश्री ने इस अवसर पर उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को मांगलिक आशीर्वाद भी प्रदान किया। सभी का स्वागत जवाहरलाल चोधरी ने किया। उन्होंने बताया कि महावीरचंद चोधरी, संतोष कुमार, रोहित मेहता, अक्षय मेहता, रोहित कुमार, अमित, अभिषेक, कमलादेवी, पुष्पा बोहरा, नयना, नंदा मेहता, प्रियंका, कोमल व दीक्षिता सहित अनेक लोग उपस्थित थे। शारदा चोधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।