भीलवाड़ा। गुणगान से हुआ नव निर्मित यश सुधा प्रतिष्ठान सेवा समिति के भूमि पूजन कार्यक्रम का शिलान्यास। समिति मंत्री सुशील चपलोत,सुरेन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया कि राजस्थान प्रवर्तिनी गुरूणी मय्या यशकंवर जी महाराज कि सुशिष्या साध्वी सुधाकंवर म,सा कि सदप्रेरणा पर भूमि प्रदाता मीठालाल, यशकुमार, संतोषदेवी सिघंवी ने साधु साध्वीयो के ठहरने तथा श्रावक श्राविकाओं के धर्म आराधना के लिये भूमि प्रदान कि जिसका बुधवार को आटूण रोड़ केसरिया पारस कॉलोनी के समीप पांच हजार स्क्वायर मे बनने वाले श्री यश सुधा प्रतिष्ठान की भूमि का मुहूर्त सुनिल, शुभम अक्षय बाफना तथा प्रतिष्ठान के संरक्षक कंवरलाल सूरिया अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी और शिलान्यास समारोह के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र, महावीर कुमार, ललित कुमार बाबेल तथा लक्ष्मणसिंह, संजूलता बाबेल एवं मुख्य अतिथि सुशील कुमार, अमित गौखरू विशिष्ट अतिथि शांति भवन के अध्यक्ष महेन्द छाजेड़, पारसमल लसोड़, अनिल,सम्पत कोठारी तथा भूमि पूजन कार्यक्रम मे पधारे गणमान्य जैन समाज के पदाधिकारियों मे भामाशाह महावीरसिंह चौधरी, नवरतनमल बम्ब, विमल मुणोत, मनोहरलाल सूरिया मदनलाल चौरड़िया, राजेन्द्र सुराणा, भूपेन्द्र सिंह पंगारिया, राजेंद्र गौखरू, नवरतनमल संचेती, अशोक चौधरी, सरदारमल बाबेल समाज सेविका स्नेहलता धारीवाल, पूर्व नगर परिषद चैयरमैन मंजू पौखरना आदि सभी कि उपस्थित मे यश सुधा प्रतिष्ठान की नींव मे पत्थर रखकर निर्माण का आंरभ करवाया ।
शिलान्यास समारोह के शुभारंभ मे महामंत्र नवकार का जाप किया तथा यश सुधा प्रतिष्ठान मे सहयोग देने वाले सभी लाभार्थीयो का शोल माला तथा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इसदौरान साध्वी सुधाकंवर के भेजे संदेश का वाचन किया गया। जिसमे उन्होंने कहां कि इस जीवन का पैसा मनुष्य के अगले जन्म मे काम नही आ सकता है परन्तु इस जन्म का पुण्य का संचय अगर इंसान बांध लेवें तो वह जन्मों जन्म तक अपार पुण्य कमाकर अपनी इस आत्मा का उध्दार कर सकता है। भूमि पूजन आयोजन मे पधारे सभी अतिथियों और भाई बहनो का आभार व्यक्त मीठालाल सिंघवी द्वारा किया गया।
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
यश सुधा प्रतिष्ठान सेवा समिति आटूण रोड़ केसरिया पारस कॉलोनी भीलवाड़ा