Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

दर्शन यात्रा का आयोजन

दर्शन यात्रा का आयोजन

आकुर्डी-निगडी-प्राधिकरण श्री.संघ द्वारा पुना संत दर्शन यात्रा का आयोजन! प्रथम चरण संत दर्शन यात्रा का महाराष्ट्र प्रवर्तिनी स्वर्गीय ज्ञानप्रभाजी महाराज साहब की सुशिष्याएं पुज्यनीय. पुष्पचुलाजी महाराज साहेब पुज्यनीय सुप्रियादर्शनाजी महाराज साहेब आदिठाणा 5 के दर्शन एवं मंगल आशिर्वाद लिये !

संघाध्यक्ष श्री पोपटलालजी ओस्तवाल द्वारा सुभाषजी ललवाणी को जन्मदिवस की बधाई देते हुये सन्मानीत किया गया! महासतीयो ने भी ललवाणी कुल नाते मामाजी इस नाते सुभाष जी के गुण विशेष बताते हुये शुभकामनाएँ प्रकट की! द्वितीय चरण पुष्कर-धाम पुज्यनीय सौरव मुनीजी, उपप्रवर्तक गौरवमुनीजी आदि ठाणा4 एवं महासाध्वी पुण्यस्मिताजी आदि ठाणा 3 का प्रवचन, तपस्वी पुज्यनीय. सक्षम मुनीजी के तप की अनुमोदना एवं मासखमण आराधक महावीर जी बेदमुथा का सन्मान! सुखसागर श्री संघ द्वारा अध्यंक्ष श्री पुखराज जी हिरण चातुर्मास समिती अध्यक्ष विवेक जी गोलेचा एवं पदाधिकारीयोद्वारा संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी एवं पदाधिकारी सन्मानीत किया गया।

त्रुतिय चरण साधना सदन ( महावीर प्रतिष्ठान) श्रमण संघीय सलाहकार पुज्यनीय सुमती प्रकाश जी के सुशिष्य महाराष्ट्र गौरव, खानदेश केसरी पुज्यनीय गौतम मुनीजी, युवा प्रज्ञ चेतन मुनीजी महाराज साहेब आदि के दर्शन, प्रवचन का लाभ! महावीर प्रतिष्ठान एवं पुना सकल समाज के अध्यक्ष श्रीमान विजयकांतजी कोठारी एवं कोषाध्यंक्ष श्रीमान पन्नालालजी लुणावत द्वारा सुभाषजी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर सन्मानीत किया गया! चतुर्थ चरण आदिनाथ जैन स्थानक मालव केसरी पुज्यनीय सौभाग्यमलजी महाराज साहेब के सुशिष्य श्रमण संघीय मालवा प्रवर्तक प्रखर वक्ता पुज्यनीय प्रकाश मुनीजी महाराज साहेब आदि ठाणा3 के दर्शन, उद् भोदन! संघाध्यक्ष डॉ. धनराज जी सुराणा एवं विश्वस्त अनिलजी नहार द्वारा स्वागत, सन्मान हुआ!

       पंचम चरण आनंद श्रमंणी रत्ना, उप प्रवर्तिनी पुज्यनीय कंचन कुंवरजी महाराज साहब की सुशिष्या, श्रमणी गौरव पुज्यनीय . सुयशाजी एवं पुज्यनीय सुजयाजी के दर्शन एवं मंगलपाँठ! संघाध्यक्ष प्रविण जी फुलफगर द्वारा स्वागत एवं सन्मान! षष्ट चरण शिरमंण संघीय मालवा प्रवर्तक पुज्यनीय प्रकाश मुनीजी महाराज साहेब की आज्ञानुवर्ती पुच्छिसुणम आराधिका सौरभ सुधाजी महाराज साहेब एवं अध्ययन शील पुज्यनीय गोयम सुधाजी महाराज साहेब का दर्शन एवं उद् भोदन ! संघाध्यक्ष श्री नेमीचंदजी कर्नावट द्वारा स्वागत एवं सन्मान ! सप्तम चरण मे प्रवर्तिनि, मेवाड़ गौरव डॉक्टर पुज्यनीय चंदनाजी, तपस्विनी पुज्यनीय. कलावतीजी, जिनशासन सिंहनी डॉक्टर पुज्यनीय . अक्षय ज्योतिजी महाराज साहेब आदि ठाणा 6 के दर्शन !

तपस्वी नवदिक्षीता पुज्यनीय आदिती जी के तपकी अनुमोदना की! संघाध्यक्ष संतोषजी कटारिया द्वारा स्वागत! अष्टम चरण पद्मश्री आचार्य डॉ. चंदनाजी के दर्शन, मानव सेवा के विरायतण द्वारा दी जानेवाली विविध शिक्षा, वैध्यकिय सेवा , नेत्र चिकित्सा एवं नेपाल में स्थापित हो रहे नये विरायतण की विस्त्रुत जानकारी दी! इस प्रकार श्री संघ के 65 सदस्योंने संत महात्माओं के दर्शन का लाभ लेते जिन शासन की शान बढ़ायी! संघाध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी के नेत्रुत्व में विश्वस्त शारदाजी चोरडीया, ज्योतिजी खिंवसरा, नेनसुंख जी मांडोत, साधनाजी खिंवसरा ने सुंदर आयोजन नियोजन किया!

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar