चेन्नई. पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम में विराजित साध्वी कंचनकंवर के सानिध्य में साध्वी डॉ. सुप्रभा, साध्वी डॉ. उदितप्रभा, साध्वी डॉ. हेमप्रभा के सानिध्य में त्रिदिवसीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। शिविर में 70 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
अहमदाबाद, अजमेर, ब्यावर, पीह, जयपुर, उदयपुर, डोंडीलोहरा आदि क्षेत्रों से भी अनेक प्रशिक्षणार्थी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 25 सितम्बर से आचार्य शिवमुनि की प्रेरणा से त्रिदिवसीय आत्मध्यान साधना शिविर का आयोजन होगा।