सानिध्य : मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी
तंडियारपेट तेरापंथ भवन में तपस्वी मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी स्वामी के सानिध्य में तेरापंथ- ट्रस्ट के तत्वाधान में 3 दिवसीय दीपावली मंत्र शक्ति अनुष्ठान का आज मंगल शुभारंभ हुआ।
जिसमें तीनसो साधको ने पूरी श्रद्धा तन्मयता और एकाग्रता के साथ जैन स्तोत्र जैन मंत्रों का विधिवत भाव सहित उच्चारण किया। इस अवसर पर सभी साधकों को यंत्र एवं मंत्रों की विधिवत जानकारी दी गई।
यह अनुष्ठान 3 दिन चलेगा। आगामी 29 अक्टूबर को आचार्य श्री तुलसी का जन्म दिवस एवं नव वर्ष के शुभ अवसर पर बृहद मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष इंदरचंद डूंगरवाल ने दी।