महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस, जीवन विज्ञान दिवस के रूप में
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस त्रिदिवसीय मनाया जा रहा है। आज दूसरा दिन *प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान* के रूप में तेरापंथ जैन विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल, पट्टालम, चेन्नई में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के विद्यार्थी द्वारा अणुव्रत गीत के मंगलाचरण से हुई। स्वागत भाषण एवं अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यों की जानकारी समिति के अध्यक्ष ललितजी आंचलीया ने दी। ललितजी आंचलीया ने स्थानीय तमिल भाषा में बच्चों को अणुव्रत संकल्प दिलवायें।
सेजल समदड़िया ने बच्चों को विभिन्न रूप से योगा एवं प्राणायाम कराया, जिसमें बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया। इसमें विशेष करके ध्यान की शक्ति, एकाग्रता, मेमोरी पावर, आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं और कई सारे आसन कराए गए। प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा क्रिस्टी ने अणुव्रत समिति का स्वागत किया एवं इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा आगे इस तरह के कार्यक्रम पुनः आयोजित करने के लिए कहा।
अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं सेजल समदड़िया का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के ज्वाइंट सेक्रेट्री (Joint Secretary) एवं अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी नेशनल एग्जिट कमिटी मेंबर डॉक्टर श्री कमलेशजी नाहर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अणुव्रत जीवन विज्ञान प्रभारी डी. भरत मरलेचा ने किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
सहमंत्री, अणुव्रत समिति, चेन्नई