केएलपी अभिनंदन के प्रांगण में संवत्सरी महापर्व
चेन्नई. यहां पट्टालम के पेरम्बूर बैरेक्स-स्ट्रेहांस रोड पर स्थित केएलपी के अभिनंदन अपार्टमेंट में श्री पर्यूषण महापर्व आराधना उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सोमवार को प्रभु भक्ति के कार्यक्रम हुए। रंगारंग भक्ति गीत संगीत के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस दिन संगीत सम्राट नरेंद्र वाणीगोता मुम्बई ने म्यूजिक बैंड के साथ शानदार प्रस्तुति दी। प्रभु भक्ति के गीत संगीत से प्रांगण का पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा था। इन कार्यक्रमों में अभिनंदन वासियों ने अति उमंग एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इससे पहले आचार्य विजय तीर्थभद्रसूरीश्वर के शिष्य मुनि तीर्थनमन विजय, मुनि तीर्थहंस विजय, तीर्थअर्हमविजय का अभिनंदन के प्रांगण में प्रवचन हुआ।
प्रांगण में बने नए भव्य एवं अतिविराट श्री सुमति जिनमंदिर प्रारूप दर्शन तथा 24 तीर्थंकर पट्ट सौरभ सह प्रभु प्रतिमा दर्शन कर श्रद्धालुओं भक्ति में गोते लगाए। केएलपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुनील खेतपालिया एवं प्रबंध निदेशक मनीष परमार ने बताया कि पर्यूषण के दौरान प्रतिदिन प्रभु भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दिव्य आत्माओं के साथ आत्मशुद्धि का यह अनुपम अवसर था। प्रतिदिन विविध पूजन के कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का आयोजन अभिनंदन स्थित श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय में किया गया। पर्यूषण महापर्व की आराधना उत्सव को लेकर अभिनंदन वासियों में खुशी की लहर थी।
प्रतिदिन होने वाले धर्म आराधना, तप त्याग, तपस्या, श्रद्धा एवं भक्ति गीत एवं संगीत से पूरा वातावरण सराबोर हुआ। यहां रहने वाले परिवारों ने इस पर्व का आनंद लिया।
प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। सोमवार को संवत्सरी महापर्व मनाया गया। अभिनंदन प्रांगण से मंगलवार को मुनिगण विहार कर किलपाक पधारेंगे।
कार्यक्रम मातु श्री मेथीबाई कुन्दनमलजी धन्नासा परमार जैन मंदिर ट्रस्ट, खेतपालिया, परमार एवं लूंकड़ परिवार के तत्वावधान आयोजित किए गए।