चेन्नई तेरापंथ समाज के वरिष्ठतम श्रावकों में से एक नाम है *श्री धनराजजी धाड़ीवाल*।
उम्र के इस पड़ाव पर आज भी सक्रियता से समाज के सारे कार्यों में हिस्सा लेना और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना इनकी खूबी है।
समाज को अनेक वर्षों तक सेवाएं प्रदान कर चुके श्रद्धानिष्ठ श्रावक *श्री धनराजजी धाड़ीवाल* हंसमुख, सरल और स्पष्टवादी व्यक्तित्व के स्वामी है। आचार्य तुलसी और महाप्रज्ञजी की आप पर विशेष कृपा रही।
चातुर्मास व्यवस्था समिति को प्रारम्भ से ही *श्री धनराजजी धाड़ीवाल* का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। कई स्थलों पर आपकी व्यक्तिगत उपस्थिति ने व्यवस्था समिति के कार्यों को आसान भी किया।
ऐसे संघ समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता *श्री धनराजजी धाड़ीवाल* के दीर्घायु, उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
गुरुदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना।