आचार्य श्री महाश्रमणजी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वीश्री उज्जवलप्रभाजी ठाणा 4 के दर्शन सेवा हेतु चेन्नई तेरापंथ सभा के पदाधिकारी अध्यक्ष श्रीमान प्यारेलाल पितलिया, श्रीमान तनसुख नाहर, तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड, साहूकारपेट के प्रधानन्यासी श्रीमान विमल चिप्पड़, तेरापंथ सभा के मंत्री गजेंद्र खांटेड, श्री उगमराज सांड, श्री विनोद डांगरा आदि गणमान्य व्यक्तियों ने साध्वीश्रीजी के पांडिचेरी से 10 किमी की दूरी पर कडलूर मार्ग के बीच में दर्शन सेवा उपासना कर, सुखसाता पुछ चेन्नई चातुर्मास में संपादित आध्यात्मिक गतिविधियों को बताते हुए जानकारी दी।
अभी साध्वीश्रीजी सुखसाता पूर्वक कडलूर विराज रहे हैं। चेन्नई से समागत सभा पदाधिकारीयो ने साध्वीश्रीजी से चेन्नई पधारने हेतु अर्ज की। साध्वीश्री ने फरमाया की गुरु कृपा सर्वोपरि हैं। गुरु का जहां आदेश होगा, वहां पर हम गुरुकृपा से पहुंच जायेंगे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई