संस्था शिरोमणि महासभा ने किया सम्मानित
Sagevaani.com @चेन्नई: पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में आयोजित सभा प्रतिनिधि सम्मेलन के तृतीय एवं अंतिम दिवस 15 अगस्त को महासभा द्वारा सभाओं का उनके द्वारा किए गए वर्ष भर के कार्यो का मूल्यांकन हुआ। वृहत सभा के मूल्यांकन के क्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई को “विशिष्ट सभा” के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
साध्वी लावण्यश्रीजी ने कहा कि सभा का इस अलंकरण के साथ दायित्व और बढ़ गया है। ज्ञानशाला पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि यही ज्ञानार्थी आगे किशोर, कन्यामण्डल से युवक परिषद्, महिला मण्डल में आयेंगे। सभा के कार्यों में योगभूत बनेंगे। ज्ञानशाला से ही मुमुक्षुओं का भी निर्माण होता है। साध्वी सिद्धांतश्री, साध्वी दर्शितप्रभा ने संगीत का संगान किया।
सभाध्यक्ष उगमराज सांड ने इस अलंकरण को बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी संघीय संस्थाओं के सम्यक् सहयोग को समर्पित किया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया एवं सभी संस्थाओं की ओर से ट्रस्ट बोर्ड प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़ ने सभा को शुभेच्छा सम्प्रेषित की। मंत्री अशोक खतगं ने संचालन करते हुए प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर सभी संघीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती