चेन्नई : अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई के तत्वावधान में निर्माण के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’, की पांचवी एवं छठ्ठी कार्यशाला का आयोजन पट्टालम जैन विद्यालय में छठ्ठी क्लास के 115 बच्चों के साथ किया गया। ‘बुजुर्गों की सेवा’ एवं ‘सत्संगति’ विषय पर कार्यशालाएं आयोजित की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात प्रेरणा गीत महिला मंडल द्वारा हुआ। महाप्राण ध्वनि एवं संकल्प का प्रयोग करवाया, एकाग्रता बढ़ाने के लिए अनिमेष अनुप्रेक्षा प्रयोग करवाया एवं लाभ बताए गए। महिला मंडल द्वारा सत्संगति के बारे में महापुरुषों की घटनाओं एवं कहानी के माध्यम से संयोजिका सुभद्रा लुणावत ने इंग्लिश में एवं संयोजिका गुणवंती खांटेड ने तमिल में प्रशिक्षण दिया। मोबाइल फोन को कम यूज करने के लिए प्रेरणास्पद नाटक किया गया। बड़े बुजुर्गों की सेवा के बारे में कहानी एवं विशेष प्रशिक्षण सुभद्रा लुणावत एवं मनाली गोलेछा ने दिया।
समसामयिक विषय ‘पान गुटखा आदि नशा करने पर नुकसान होता है’, इस विषय पर बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। “जंक फूड छोड़ों, हेल्थी फुड अपनाओं” विषय पर एक सुंदर स्किट बच्चों ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री रीमा सिंघवी ने दिया। कार्यसमिति सदस्य सरोजजी चिप्पड़ की उपस्थिति रही। निर्माण प्रोजेक्ट के प्रायोजक श्रीमान दिलीपकुमार नितेशकुमार गोलेछा की तरफ से बच्चों को गिफ्ट प्रदान करवाया गया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती