AID TO ASSISTING HANDS
साहुकारपेट, चेन्नई; अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, चेन्नई की आयोजना में तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में निर्माण परियोजना के अंतर्गत Aid To Assisting Hands कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। Add to assisting hands पोस्टर का विमोचन नॉर्थ चेन्नई जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष M S DIRVIAM M C द्वारा करवाया गया।
इस कार्यक्रम की सुचारू रूप से जानकारी कार्यक्रम की संयोजिका राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपाजी पारख ने सुंदर शैली में प्रस्तुत की। महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पाजी हिरण ने आगंतुकों का स्वागत अपने स्नेह भरे शब्दों में किया। साहुकारपेट सभा भवन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमान विमलजी चिप्पड़ ने महिला मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए अपने भावपूर्ण शब्द में पूरी टीम को बधाईयां संप्रेषित की।
कार्यक्रम को तीन सत्रो में विभाजित किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती मालाजी कातरेला ने तमिल भाषा में प्रथम सत्र हिंसा के खिलाफ लड़ाई (fight against violence) विषय पर रोचक जानकारी प्रस्तुत की। जीवन बीमा के एजेंट श्रीमान पवनकुमार जैन ने लाइफ इंश्योरेंस पर सुंदर जानकारी पेश की। राजनीतिज्ञ महानुभाव M S DIRVIAM M C ने कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए सुंदर अभिव्यक्ति दी एवं महिला मंडल के इस प्रकार के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी राजनीतिक महानुभाव एवं P K Jain का महिला मंडल द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री अरविंदजी चौरडिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
Felicitation के अंतर्गत हॉम हेल्पर में साहूकारपेट सभा भवन के हेल्पर्स श्री शंकरजी, संजीव, जीतू, सुब्रमण्यम, राजु, संजय, रंगस्वामी, धनलक्ष्मी का सम्मान महिला मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिलाई प्रशिक्षण कराने वाली दो बहनों का महिला मंडल द्वारा सम्मान किया गया। सभी कर्मचारियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रखी गयी।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष ललितजी आंचलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रचार प्रसार मंत्री सुभद्रा लुणावत ने किया। कार्यक्रम में महिला मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति का भरपूर सहयोग रहा।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती