श्रीमती लता पारख अध्यक्ष और श्रीमती हेमलता नाहर बनी मंत्री
चेन्नई : युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वी लावण्याश्री के सान्निध्य में 2023 -2025 की तेरापंथ महिला मंडल, चेन्नई की नवगठित टीम का तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में शपथ ग्रहण समारोह का शानदार आयोजन हुआ।
साध्वीश्री के नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पुर्वाध्यक्षा श्रीमती शान्ति दुधोडिया ने नवनिर्वाचित टीम का भव्य अंदाज में परिचय देते हुए नामों की घोषणा की –
अध्यक्ष – श्रीमती लता पारख
उपाध्यक्ष वरिष्ठ – श्रीमती रीमा सिंघवी
उपाध्यक्ष कनिष्ठ – श्रीमती अलका खटेड़
मंत्री – हेमलता नाहर
सहमंत्री प्रथम – श्रीमती कंचन भंडारी
सहमंत्री द्वितीय – श्रीमती वंदना पगारिया
कोषाध्यक्ष – श्रीमती पूनम छाजेड
प्रचार -प्रसार मंत्री प्रथम – श्रीमती रानी माण्डोत
प्रचार – प्रसार मंत्री द्वितीय – श्रीमती उषा धोका
निवर्तमान अध्यक्षा – पुष्पा हिरण
कन्या मंडल प्रभारी – श्रीमती संगीता आच्छा और श्रीमती मंजू दक
संरक्षिका –
श्रीमती कमला गलेड़ा,
श्रीमती उषा बोहरा
परामर्शक –
श्रीमती सुमन बरमेचा,
श्रीमती सूरज मुथा,
श्रीमती कनक पुगलिया
निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण ने श्रीमती लता पारख को अध्यक्षीय पद और उनकी टीम को शपथ ग्रहण करवाई एवं दायित्व का हस्तांतरण करते हुए शुभ भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ सम्प्रेषित की। साघ्वी लावण्याश्रीजी ने नवगठित टीम के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना करते हुए कहा कि चेन्नई महिला मंडल को विशेष प्रयास करना है। चेन्नई बड़ा क्षेत्र है, नई-नई महिलाओं को जोड़ना है। सब में बहुत ही क्षमताएं छिपी हुई है, उन्हें उजागर करने का लक्ष्य बनाएं। साध्वीश्री ने विशेष रूप से कहा कि जिव्हा पर शुगर फैक्ट्री और सिर मे आईस फैक्ट्री खोलना है। यह दो चीज रहेगी तो कार्यकाल सफल ही नहीं सफलतम बनेगा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीमा सिंघवी ने किया। श्रीमती दीपमाला भंडारी ने गितीका का संगान किया। सभी सभा संस्थाओ की ओर से तेरापंथ ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड, अभातेममं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती दीपा पारख ने बधाइयाँ संप्रेषित की।
अध्यक्षा श्रीमती लता पारख ने अपने आने वाले दो साल के कार्यकाल का लक्ष्य बताते हुए कहा कि हमारी यह कोशिश रहेगी की हम हर एक बहन को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करे।
नव निर्वाचित कन्या मंडल संयोजिका सुश्री यशविता बांठिया को सभी ने शुभकामनाएं सम्प्रेषित की। आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती हेमलता नाहर के द्वारा दिया गया। ट्रिप्लीकेन मे विराजित शासनश्री साघ्वी शिवमालाजी ठाणा 4 के दर्शन सेवा का लाभ प्राप्त लिया। साध्वी वृद्ध ने सुंदर गीतिका का संगान किया। साध्वीश्रीजी ने कहा कि नारी को मां की उपमा दी और नारी शक्ति के बारे मे उद्बोधन दिया। साध्वीश्रीजी ने कहा कि चेन्नई महिला मंडल अपने कार्यकाल में विकास करते हुए सभी की सहयोगी बन कर, सब को साथ लेकर कार्यकाल को सफल बनाने का प्रयास करे।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती