तेरापंथ महिला मंडल, छापर के तत्वावधान में पच्चीस बोल कार्यशाला का शुभारंभ जूम वर्चुअल के माध्यम से प्रारंभ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से मंत्री श्रीमती अलकाजी बैद ने किया। अध्यक्ष श्रीमती सरिताजी सुराणा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया। तत्पश्चात प्रचार-प्रसार मंत्री शांति दुधोडिया ने छापर के आध्यात्मिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए, पच्चीस बोल कार्यशाला के विशेष प्रशिक्षिका श्रीमती राजश्रीजी डागा का परिचय दिया। राजश्रीजी डागा चेन्नई में लगभग 30 साल से तत्वज्ञान तेरापंथ दर्शन की कक्षाएं ले रही है और अनेकानेक पुरस्कारों से सम्मानित है।
ज्ञानशाला प्रशिक्षक एवं उपासक के साथ बेस्ट टीचर अवॉर्ड से भी सम्मानित है। श्रीमती राजश्री जी डागा ने आज पच्चीस बोल के पहले बोल को अर्थ सहित समझाया। पच्चीस बोल कार्यशाला में अनेक भाई-बहन प्रवासी-निवासी zoom virtual से जुड़े और बहनों का उत्साहवर्धन किया। छापर आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष माणकचंदजी नाहटा ने भी कार्यशाला आगामी सुचारू रूप से चलने के लिए बहनों को शुभकामनाएं संप्रेषित की।
कार्यशाला में छापर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री सौरव भुतोडिया एवं छापर के संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। सुश्री यासिका खटेड एवं सुश्री पुजा भंसाली का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती शांति दुधोडिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महिला मंडल के मंत्री श्रीमती अलका बैद ने दिया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई