श्रीमती अनिता सुराणा बनी प्रथम अध्यक्षा, वनिता नाहर मंत्री
आचार्य तुलसी की 29वीं पुण्य तिथी विसर्जन दिवस के रूप में मनाई गई
Sagevaani.com /चेन्नई: गणाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी का 29वां महाप्रयाण दिवस विसर्जन दिवस के रूप में मुनि मोहजीतकुमार ठाणा -3 के सान्निध्य में तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में आयोजित किया गया।
मुनि मोहजीतकुमार ने आचार्य तुलसी के अवदानों की चर्चा करते हुए कहा कि आचार्य तुलसी अपने युग के महान पारखी पुरुष थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेकानेक अवदानों को दिया। उसी श्रृंखला में व्यक्तियों का निर्माण भी बखूबी किया, जिससे चतुर्विध धर्मसंघ की गतिविधियों, कार्य प्रणालियों, संघ की सुव्यवस्थाओं और धर्म की प्रभावना को बल मिला। आचार्य तुलसी ने सम सामयिक चिंतन, युगानुरूप अपेक्षा एवं बदलाव की प्रक्रिया को धरातल पर उतारा।
मुनि भव्यकुमार ने नेतृत्व की पांच कसौटियों पर आचार्य तुलसी के व्यक्तित्व और कर्तृत्व को मुखरित किया।
मुनि जयेशकुमार ने विनयांजलि प्रस्तुत करते हुए शासनश्री मुनि सुखलाल द्वारा सुनाए गए आचार्य तुलसी के जीवन काल के संस्मरणों को अपनी भाव शैली में प्रकट किया।
मुनि ने आचार्य तुलसी की सामयिक शिक्षाओं को वर्तमान के परिप्रेक्ष्य में उनकी आवश्यकताओं पर बल दिया ।
इससे पूर्व नमस्कार महामंत्र समुच्चारण के पश्चात तुलसी अष्टकम का सामूहिक संगान हुआ। तत्पश्चात अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, किलपॉक की नवीन शाखा का गठन हुआ।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या माला कातरेला ने नवगठित तेरापंथ महिला मंडल, किलपॉक की प्रथम अध्यक्षा के रूप में अनीता सुराणा को अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण करवाई। नवमनोनीत अध्यक्षा ने अपनी भावाभिव्यक्ति प्रस्तुत करती हुई अपनी टीम का परिचय दिया और उन्हें शपथ ग्रहण करवायी। मुनिप्रवर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संघनिष्ठा पूर्वक काम करने की प्रेरणा दी।
नवमनोनीत अध्यक्षा ने अपनी टीम में
उपाध्यक्षा प्रथम – मेघा मांडोत,
उपाध्यक्षा द्वितीय – हर्षा परमार,
मंत्री – वनिता नाहर,
सहमंत्री – अंजू कातरेला,
संगठन मंत्री – राजकुमारी नाहर,
कोषाध्यक्ष – अल्का कातरेला
प्रचार प्रसार प्रभारी – वंदना मुणोत
को शामिल किया।
इस अवसर पर चेन्नई तेरापंथ धर्मसंघ की विविध संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, श्रावक समाज समुपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन माला कातरेला ने किया। अध्यक्षा अनिता सुराणा के आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती