आचार्य तुलसी सेवा केन्द्र एवं तेरापंथ टास्क फोर्स के प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ*
चेन्नई. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप, चेन्नई द्वारा संचालित मानव सेवा को समर्पित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर के प्रांगण में नवनिर्मित भवन *आचार्य तुलसी सेवा केन्द्र* का शुभारम्भ मुनिश्री ज्ञानेन्द्रकुमारजी के मंगल पाथेय के बाद *जैन संस्कार विधि*द्वारा शुभारंभ हुआ! उसी के साथ प्राकृतिक अथवा मानवकृत आपदा से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा एवं जीवन रक्षा के लिए *तेरापंथ टास्क फोर्स* के द्वितीय बटालियन के प्रथम लेवल के प्रशिक्षण सत्र का प्रारम्भ हुआ!
तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने स्वागत भाषण एवं मंगलाचरण नवीन मुणोत ने किया!
मुनि श्री ज्ञानेन्द्रकुमार ने मंगल पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि जिसकी कुण्डली में गुरू समर्थ हो, तो बाकी सब ग्रह बिखरे हुए भी शांत हो जाते हैं! जिनके गुरू ऊर्जावान होते हैं, जिनकी गुरू के प्रति श्रद्धा होती हैं| वहा व्यक्ति सफलता को प्राप्त करता हैं |
मुनिश्री ने आगे कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ ऊर्जावान, सशक्त, समर्थ धर्मसंघ हैं| उसमें नित्य नये – नये प्रयोग होते रहते हैं, बिना आग्रह वृति से वह समाज और संघ सेवा में नित नए आयामों को अंजाम देता जाता हैं! धर्मसंघ की युवाकों की एक सशक्त टीम हैं तेरापंथ युवक परिषद् ! जो अपने सेवा, संस्कार, संगठन के त्रिआयामों से संघ और समाज की सेवा में संलग्न रहती हुई, राष्ट्रीय के नव निर्माण में सदैव योगभूत बनी रहती हैं! आज उसी कड़ी में तेयुप चेन्नई द्वारा *आचार्य तुलसी सेवा केन्द्र* एवं *तेरापंथ टास्क फोर्स* की दूसरी बटालियन का शुभारम्भ हो रहा है!
मुनिश्री ने आगे प्रेरणा देते हुए कहा कि सामाजिक और आध्यात्मिक कार्य दोनों अपनी अपनी जगह, अलग अलग है और दोनों ही अपनी जगह पर जरूरी हैं! देश भर के अन्दर सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में युवा अपनी सहभागिता देकर तेरापंथ समाज को समृद्ध और सशक्त बनाता हैं|
मुनिश्री विमलेशकुमार ने कहा कि जैन धर्म के सिद्धांतों के अनुसार *एक दूसरे के सहयोग से ही कार्य चलता हैं* उसी को आत्मसात करती हुई तेयुप आध्यात्म कार्य के साथ साथ पुरे भारत वर्ष में मानव सेवा के क्षेत्र में भी बहुत आगे बढ़ रही हैं और वह इसी तरह निरन्तर गतिशील बनी रहे |
जैन विद्याश्रम रिचर्स फॉउण्डेशन के अध्यक्ष श्री किशनलाल चोरडिया ने अभिव्यक्ति देते हुए रिचर्स फॉउण्डेशन में योगदान और उसके उपयोग के लिए आह्वान किया! तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, अभातेयुप सहमंत्री श्री रमेश डागा, तेयुप चेन्नई प्रभारी नितेश कोठारी, अणुव्रत समिति के मंत्री जितेन्द्र समदड़िया, टीटीएफ के तमिलनाडु एवं केरल राज्य प्रभारी श्री गजेन्द्र खांटेड, टीपीएफ के अध्यक्ष श्री अनिल लुणावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये!
*आचार्य तुलसी सेवा केन्द्र का “जैन संस्कार विधि” से हुआ उद्घाटन*
मुनिश्री ज्ञानेन्द्रकुमार के मंगल मंत्रोच्चार के बाद तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री श्री रमेश डागा, तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, जैन विद्याश्रम के अध्यक्ष श्री किशन चोरडिया ने फीता खोल कर खोला! तेयुप जैन संस्कार विधि संयोजक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ आचार्य तुलसी सेवा केन्द्र की *शुभारम्भ संस्कार विधि* परिसम्पन्न करवाई! तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने स्वागत एवं मंत्री श्री मुकेश नवलखा ने आभार ज्ञापन किया! मुनि श्री के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!
*तेरापंथ टास्क फोर्स के प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ*
मुनि श्री ज्ञानेन्द्रकुमारजी के मंगल पाठ श्रवण के साथ टीटीएफ के तमिलनाडु बटालियन 2 का शुभारम्भ हुआ! दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में भारतीय सेना की एन डी आर एफ (NDRF) इकाई द्वारा इन्हें गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा! जैन विद्याश्रम में चल रहे प्रशिक्षण में इस दुसरी बटालियन में किशोर युवा सहभागी बने हुए हैं!