मानवी मरलेचा व रिषी बांठिया प्रतियोगिता में प्रथम रहें
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रप्लीकेन द्वारा ज्ञानशाला के छोटे छोटे बालक बालिकाओं के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन ट्रिप्लीकेन स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ ।
इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभक्त की गई ।प्रथम वर्ग में 3 से 7 वर्ष के व दूसरे वर्ग में 8 से 15 वर्ष के नन्हें नन्हें 38 बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।
3से7 वर्ष के वर्ग में मानवी मरलेचा प्रथम, प्रणत बोहरा व तन्मय बरडिया द्वितीय, विरधी मुथा व हर्ष बम्बोली तृतीय स्थान प्राप्त किया।
8 से 15 वर्ष के वर्ग में रिषी बांठिया प्रथम, अमृत कातरेला द्वितीय , हिमांशी मरलेचा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने इन्हें पुरस्कृत किया । इसके साथ ही सभी बच्चों को पारितोषित प्रदान करके बच्चों का उत्साह बढाया गया । श्रीमती पूजा टांटिया व कल्पा कटारिया निर्णायक मंडल में थे।
बच्चों के प्रोग्राम के पश्चात मुनि रमेश कुमार जी एवं मुनि सुबोध कुमार जी ने आशीर्वचन प्रदान करके सभी का उत्साह वर्धन किया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रप्लीकेन के मैनेजिंग ट्रस्टी गौतम जी सेठिया ,मंत्री सुरेश जी संचेती, कोषाध्यक्ष वसन्तराज जी मरलेचा, प्रियंका बोहरा, सारिका मरलेचा, अशोक लूकंड, स्नेहदीप बांठिया, सुरेश जी बोहरा, दीपक कातरेला, अंकित चौरडिया, बेबी धारीवाल, कुसुमलता छल्लाणी आदि अनेक कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय सहयोग मिला ।
कार्यक्रम का संचालन प्रियंका बोहरा व सारिका मरलेचा ने कुशलता पूर्वक किया । चैन्नई ज्ञानशाला के प्रभारी सुरेश चन्द जी बोहरा ने आभार ज्ञापित किया ।
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति