साध्वी प्रियवंदाश्री जी एवं प्रमुदिताश्री जी के सान्निध्य व श्री खजवाणा जैन संघ चेन्नई के तत्वावधान में शनिवार को मुमुक्ष प्रियंका नाहर और मुमुक्ष स्वीटी नाहर का अभिनंदन मिन्ट स्ट्रीट स्थित जूना मंदिर में किया गया।
इसके तहत सुबह 8 30 बजे तेरापंथ जैन विद्यालय से वरघोड़ा निकाला गया जो जूना मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।
श्री खजवाणा जैन संघ, जूना मंदिर ट्रस्ट, श्री जैन संघ ट्रस्ट, मैलापुर व नाहर बंधु एसोसिएशन की ओर से मुमुक्षुओं का तिलक, माला व श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस मौके पर साध्वी प्रियवंदाश्री जी ने मुमुक्षुओं को संयम जीवन पर आगे बढने के लिए अनुमोदना की और आशीर्वचन कहे। मुमुक्षुओं ने दीक्षा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सबसे निवेदन किया।
मुमुक्ष प्रियंका नाहर आगामी 30 जनवरी को गणिवर्य इन्द्रजीत विजयजी एवं साध्वी सौम्यप्रभाश्री जी की निश्रा में राजस्थान के नागौर व मुमुक्ष स्वीटी नाहर 1 फरवरी को आचार्य विजय तपोरत्नसूरिश्वरजी एवं साध्वी नित्यानन्दाश्री जी की निश्रा में सूरत में दीक्षा ग्रहण करेगी। मुमुक्ष प्रियंका नाहर की बड़ी बहन संयम के मार्ग पर अग्रसर है।
समारोह में खजवाणा जैन संघ के अध्यक्ष सुरेश कोठारी, सचिव दिलीप नाहर, विमल नाहर, रुपचंद नाहर, पारस बोहरा, हस्तीमल चौधरी, प्रवीण नाहर, श्रेणिक नाहर एवं कई गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।