Sagevaani.com /पट्टालम, चेन्नई: तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईश- वंदना से किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती आशा क्रिस्टी ने विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किये। इसके पश्चात वरिष्ठ शिक्षकों ने अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं। ट्रस्ट के चेयरमैन श्री गौतमचंद बोहरा में अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षकों के सेवा कार्य की सराहना की। महासंवाददाता श्री संजय भंसाली ने शिक्षक दिवस पर प्रेरणादायी विचार व्यक्त करते हुए बताया कि शिक्षकों को कैसा होना चाहिए। ट्रस्ट के महामंत्री श्री रेख धोका ने अपने भाव प्रकट करते हुए सभी शिक्षकों को बधाईयाँ दी एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध मंडल से श्री मेघराज जी लुणावत, श्री कमलेश नाहर, श्री प्रमोद गादिया भी उपस्थित थे, जिन्होंने शिक्षकों को उनकी निष्ठा, समर्पण एवं कर्मठता को सराहते हुए सम्मानित किया। श्रीमती युवरानी ने कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती