तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल चेन्नई की नवगठित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी की प्रबुद्ध सुशिष्या साध्वीश्री अणिमाश्री के सान्निध्य में साहुकारपेट सभा भवन में आयोजित हुआ।
किशोर मंडल की टीम ने विजय गीत के संगान के साथ मंगलाचरण किया। तेयुप के अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा ने उपस्थित गणमान्य श्रावक श्राविकाओं का स्वागत किया। किशोर मंडल के प्रभारी श्री दिनेश बाफना ने कार्यसमिति सदस्यो का परिचय दिया।
किशोर मण्डल संयोजक श्री मयंक रांका, सह-संयोजक श्री अनीश मरलेचा एवं सभी कार्यसमिति सदस्य एवं स्पेशल इनवाईटी को तेयुप चेन्नई अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ने दिलवाई।
किशोर मंडल संयोजक श्री मयंक रांका एवं सहसंयोजक श्री अनीश मरलेचा ने भावी कार्यक्रमों के बारे मे अवगत करवाया और किशोरों को धर्म से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर पावन पाथेय प्रदान करते हुए साध्वी अणिमाश्री ने किशोर मंडल को संकल्प दिलाया कि वह यथासम्भव सप्ताह में एक दिन प्रवचन का लाभ ले और संगठन को मजबूत बनाने के लिये अपने साथ और किशोरों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन किशोर मंडल सहप्रभारी श्री विशाल नाहर ने दिया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री श्री संतोष सेठिया ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई