श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा चेन्नई की वर्ष 2021-2022 कार्यसमिति की प्रथम बैठक होटल पकवान में सभा अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
श्री हेमंत डुंगरवाल के मंगलाचरण से प्रारम्भ बैठक में पुर्वाध्यक्ष श्री पुखराज बड़ोला के श्रावक निष्ठा पत्र के सम्मुच्चारण के साथ सभी सदस्य संकल्पित हुए। सहमंत्री विकास सेठिया ने सभी सदस्यों को कार्यवाही के समय तक के लिए तिवीहार आहार ग्रहण करने के त्याग करवायें।
स्वागत व्यक्तव्य में सभा अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आगामी कार्यकाल में करणीय कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए सदन के सहयोग, सहकार से संघ और समाज के विकास की बात रखी। श्री पितलिया ने आह्वान किया कि धर्मसंघ के सभी सदस्यों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ कर उनकी सारसम्भाल की जाएँ। परिस्थितियों की अनुकूलता होने पर संघबद्ध गुरु दर्शन के विचार रखें।
सभी सदस्यों के परिचय के बाद कोषाध्यक्ष श्री अनिल सेठिया ने आगामी कार्यकाल के लिए प्रस्तावित आय-व्यय की रुपरेखा रखी। संगठन मंत्री श्री राजेन्द्र भण्डारी ने नवीन सदस्यों के प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी और सदन ने वैध होने पर सभी आवेदन पारित किये। विविध कार्यों/योजनाओं के लिए संयोजकों की नियुक्ति की गई। नवउत्साहित सदस्यों ने संघ और समाज हित में नवीन चिंतन प्रस्तुत किये।
सहमंत्री विकास सेठिया ने आज की कार्यवाही का वाचन किया। हिन्दी के शीर्ष साहित्यकारों की सूची में परामर्शक श्री बीएल आच्छा को सुने जाने पर तेरापंथी सभा द्वारा सम्मानित किया गया।
मंत्री श्री गजेन्द्र खांटेड़ ने कार्यवाही का कुशल संचालन और सहमंत्री श्री दिलीप मुणोत ने आभार व्यक्त किया। प्रचार प्रसार प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि आगामी 8 अगस्त को साध्वीश्री अणिमाश्री के सान्निध्य में होने वाले वृहद् श्रावक सम्मेलन में सभी की सहभागिता का आह्वान किया गया और बताया गया कि इस सम्मेलन में संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री सुरेशजी गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई