फेसबुक लाइव पेज पर डिजिटल प्रस्तुति द्वारा पर्युषणकालीन विशेष संबोधन श्रृंखलाकोलकाता से समागत उपासक श्री सुरेन्द्र जी सेठिया द्वारा पर्युषण के पावन अवसर पर सम्यक्त्व प्राप्ति का मार्ग सम्यक्त्व कैसे प्राप्त करें श्रावक धर्म पंच परमेष्ठी एवं जैन धर्म की विशेषताएं आदि विषयों का संबोधन और ज्ञानवर्धन श्रृंखला का आयोजन किया गया।प्रतिदिन सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं ने इस श्रृंखला से जुड़ कर अपने ज्ञान की रुचि का विकास किया।इस प्रस्तुति के तकनीकी सहयोगी श्री रमेशजी खटेड के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हैं l
तेयूप चेन्नई के बढ़ते कदम का एक और प्रयास
By saadhak
on
No Comments
/
429 views