आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में बंगलोर में आयोजित त्रिदिवसीय अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई को कई अवार्डों से नवाजा गया। जिसमें देश विदेश की परिषदों मे सेवा – संस्कार – संगठन के क्षेत्र मे तेयूप चेन्नई को नवमी बार श्रेष्ठ परिषद् से नवाज़ा गयाl
इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित करने, तेरापंथ टास्क फोर्स का प्रशिक्षण केम्प, तीसरे आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ, राष्ट्रीय जैन संस्कार प्रक्षिक्षण कार्यशाला, दायित्व बोध कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने के लिए भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान अभातेयुप के नवमनोनित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीपजी कोठारी (मुम्बई) ने अपनी टीम में चेन्नई से श्री रमेश डागा, श्री भरत मरलेचा, श्री विकास सेठिया, श्री हिमांशु डूंगरवाल को अपनी टीम मे शामिल कियाl
तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई की तरफ से आप सब को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ। इस अधिवेशन में देश विदेश से लगभग 1200 युवाओं ने सहभागिता दर्ज कराई। तेयुप चेन्नई से लगभग 20 युवकों की सहभागिता रही।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई