तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई द्वारा गुरुदेव दर्शनार्थ एक दल हैदराबाद पहुँचाl तेयूप चेन्नई के अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने पूज्य प्रवर आचार्य श्री महाश्रमणजी एंव असाधारण साध्वी प्रमुखा कनकप्रभाजी को तेयूप चेन्नई के अभी तक हुए सम्पादित कार्यो की सम्पूर्ण रिपोर्ट रखीl
पूज्य प्रवर ने महती कृपा कर तेयूप चेन्नई को लगभग 45 मिनट का समय दिया, आप श्री के प्रति अनंत अनंत कृतज्ञता। गुरुदेव की सेवा के समय चेन्नई चातुर्मास 2018 के अध्यक्ष श्री धर्मचंद लूँकड, तेरापंथ सभा के कार्यवाही अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ एवं चेन्नई सभा के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई