चेन्नई. चन्द्रप्रभु महाराज जूना जैन मंदिर, चेन्नई के 104वें ध्वजारोहण के मौके पर आचार्य तीर्थभद्रसूरीश्वर, आचार्य नयचंद्रसागरसूरीश्वर, आचार्य जगचन्द्रसूरीश्वर, आचार्य अभयचंद्रसूरीश्वर व आचार्य हीरचंद्रसूरीश्वर समेत शहर में विराजित सभी साधु साध्वियों ने हिस्सा लिया।
इस दिन तीन जैन मन्दिरों की ध्वजा, 2 आचार्य, 3 साधु और 4 साध्वी की दीक्षा तिथि भी थी । चन्द्रप्रभु महाराज जूना जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से कलापूर्ण जैन मंडल द्वारा अपने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया गया।
ध्वजा का वरघोड़ा कलापूर्ण जैन आराधक मंडल, चेन्नई के अध्यक्ष दिनेशकुमार मदनलाल चोपड़ा के सानिध्य में प्रारंभ होकर जूना मंदिर पहुंचा जहां ध्वजारोहण किया गया।