चेन्नई. पम्मल शंकरा आई अस्पताल एवं चेन्नई मेट्रो महावीर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही तिरुपति के हाल बाजार स्ट्रीट स्थित जैन स्थानक में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।
स्थानीय जैन संघ के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में शंकरा आई अस्पताल के चिकित्सकों ने 88 लोगों की आंखों की जांच की। इनमें से 35 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया।
क्लब के आई प्रोजेक्ट चेयरमैन मंगलचंद तातेड़ ने बताया कि सभी लोगों की आंखों की शंकरा अस्पताल में निशुल्क सर्जरी करवाई जाएगी।
शिविर में सरदारमल सिंघवी, सागरमल, दिनेश चौधरी, ज्ञानचंद रेड, अनिल मकाना व सोनू लोढा का सहयोग सराहनीय रहा।