उपप्रवर्तक, नवकार साधक पु. गुरुदेव तारकऋषिजी द्वारा महासाध्वी चंद्रकला श्री जी के आगामी 2025 के चातुर्मास की घोषणा आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण में चातुर्मास होगा! नासिक- आकुर्डी- प्राधिकरण श्री संघ के संघाध्यक्ष सुंभाष जी ललवाणी के नेत्रुत्व मे विश्वस्त मंडल आज उपप्रवर्तक, नवकारसाधक, पु. तारक ऋषिजी , आगम ज्ञाता, मधुर व्याख्याता डॉ. सुयोग ऋषिजी आदि ठाणा के दर्शनार्थ नयन-तारा नासिक पहुँचा! श्री संघ द्वारा आगामी चातुर्मास की बिनंती उपप्रवर्तिनी महाराष्ट्र सौरभ पु. चंद्रकला श्री जी क्रांतीकारी, वाणी के जादुगर पु. स्नेहा श्री जी मधुर गायीका श्रुत प्रज्ञा श्री जी म.सा. को रखी गयी थी !
जिसकी उद् घोषणा आज नासिक नगरी के एक आडंबर विरहीत दिक्षा समरोह में गुरुदेव पु तारक ऋषिजी म. सा. के मुखान्वये मधुर व्याख्याता , आगम ज्ञाता. डॉ. सुयोग ऋषिजी म. सा. महासाध्वी उदयप्रभाजी म.सा., पु. अमित ज्योतिजी म. सा. आदि ठाणा के पावन निश्रा एवं संघपती श्री मंगलचंदजी साखला, जैन कॉन्फ़्रेंस के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री शांतीलालजी दुगड, नयन तारा संघ के अध्यक्ष सुनील जी जैन के प्रमुख उपस्थिती में की गयी!
इस अवसर पर आज्ञा की एवं जयकारा की बिनंती आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरंण श्री संघ के संघपती सुभाष जी ने अपने मनोगत मे रखी ! श्री संघ के औरसे उपाध्यक्ष विजयजी गांधी, महामंत्री राजेन्द्र जी छाजेड, कोषाध्यक्ष नेनसुख जी मांडोत, विश्वस्त मदन जी कोचर, सुर्यकांतजी मुथियान, मोतीलालजी चोरडीया उपस्थित थे! नयनतारा श्री संघ के नुतन स्थानक भवन का उद्घाटन नवकार मंत्र के जापसे एवं आडंबर विरहीत बिलकुल साधगी में मुमुक्षु बहना जिन्हें “श्रुत प्रभाजी “ नामसे संबोधा जायेंगा उनकी दिक्षा हुई! संयम पथ प्रशस्त कर श्रमण संघ का नाम उज्जवल करनेका शुभ संदेश गुरु महात्माओंने दिया! सुनील जी जैन अभय जी ब्रम्हेचा ने उपस्थित महानुभवोंका स्वागत किया!