तेरापंथ टास्क फोर्स का प्रथम अधिवेशन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयामों में से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर गठित तेरापंथ टास्क फोर्स का प्रथम वार्षिक अधिवेशन बंगलूरू में आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में आयोजित हुआ|
आपदा विपदा में स्वयं सेवा के लिए गठित इस टीटीएफ के दो दिवसीय अधिवेशन में देश भर से संचालित 11 बटालियन ने इसमें भाग लिया| इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने तमिलनाडु बटालियन को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ बटालियन के रूप में घोषित कर सम्मानित किया|
चेन्नई के श्री हिमांशु डुंगरवाल को श्रेष्ठ कैडेट एवं तमिलनाडु व केरला राज्य संयोजक गजेंद्र खांटेड को उनकी विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया| सभी कैडेट्स ने आचार्य श्री महाश्रमण के सामने लगभग 40 मिनट तक अपनी प्रस्तुति दी एवं साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी के सान्निध्य में साध्वीयों का 1 घन्टे का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया|
टीटीएफ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेशकुमार ने उद्धघाटन सत्र में ऊर्जा प्रवाह संबोधन और सेवा में एक एक कैडेट्स से चर्चा, तेरापंथ टास्क फोर्स के स्वर्णिम भविष्य की असीम संभावनाओं के शुभ संकेत के बारे में बताया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री पवन मांडोत, टीटीएफ राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनीष दफ्तरी सभी ने तमिलनाडु बटालियन की प्रसंशा करते हुए उनके कार्यों की सराहना के साथ मोमेन्टों प्रदान किया।
प्रचार प्रसार विभाग
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति