★ सामुहिक तप अभिनंदन समारोह
Sagevaani.com @तिरुपुर : डॉ साध्वी गवेषणाश्रीजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन में, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तिरुपुर के तत्वावधान में तप अभिनन्दन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया।
श्रीमती खुशबू बोथरा के 31, श्रीमती ज्योति डागा के 9 एवं श्रीमती मीना बोथरा के 8 की तपस्या का तप अभिनंदन सभा द्वारा किया गया।
श्रीमती श्वेता मरोठी 26, श्रीमती संजू दुगड़ 18, श्रीमती अनिता बरडिया 11 एवं श्रीमती सुमन सुराणा 11 ने की तपस्या का प्रत्याख्यान साध्वीश्रीजी से किया।
तपोभिन्दन में साध्वीश्री ने कहा कि जैन धर्म में तपस्या का बड़ा महत्व है। इससे चित्त की निर्मलता बढ़ती है और आत्मा का शुद्धिकरण होता है। योगों में जैसे आसन का, अग्नि में ईंधन का, खेत में वर्षा का महत्व है, वैसे ही जीवन में तप का बड़ा महत्व है। सभी तपस्वी इस भीषण गर्मी में आतप सहन कर तपोयज्ञ में अपनी आहूति दे रहे है।
साध्वी श्री मेरुप्रभा ने तपस्वी की अनुमोदना मधुरस्वरों में प्रस्तुत की। साध्वी श्री दक्षप्रभा ने सुमधुर गितिका प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के साथ किया गया। इसके पश्चात तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। श्रीमती खुशबू बोथरा के मासखमण तपस्या के उपलक्ष्य में उनके पीहर पक्ष, ससुराल पक्ष से सुपुत्र यश बोथरा, मामीसा श्रीमती संपतबाई डागा, उपासिका श्रीमती उषा डागा एवं श्री ताराचंद बोथरा ने गीतिका के माध्यम से तप अनुमोदन किया। श्रीमती खुशबू के पति श्री संदीप बोथरा ने अपनी भावना व्यक्त की। साध्वी प्रमुखाश्रीजी के संदेश का वाचन श्री संजय कोठारी ने किया।
श्रीमती ज्योति डागा के 9 की तपस्या के उपलक्ष्य में उनके परिवार से श्रीमती मनीषा, श्रीमती मंजू, श्रीमती प्रिया, श्रीमती खुशबू घोषल, सुपुत्र वृषभ डागा एवं पति श्री सोनू डागा ने गीतिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। समणी श्री मधुरप्रज्ञा के संदेश का वाचन श्री देवेन्द्र डागा ने किया। महिला मंडल द्वारा हास्य नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी श्री मयंकप्रभा ने किया। तप अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत सभा अध्यक्ष श्री अनिल आंचलिया ने किया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री श्री मनोज भंसाली ने किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती