3 अक्टूबर अशोक नगर तप के साथ भावना भी शुद्ध होगी तभी तपस्या सही फल मिल पाएगा प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने रविवार को लोकाशाह जैन स्थानक मे तपस्वी सुरेश सिघंवी के तेईस उपवास के प्रत्याख्यान लेने पर अनूमोदना करतें हुए आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करतें हुए कहां तपस्या करने से शरीर तो शुध्द बनता ही है। आत्मा भी पवित्र बनकर मोक्ष मार्ग प्राप्त कर सकती है ! उपप्रवर्तक अमृत मुनि हरीश मुनि सचिन मुनि ने कहां बिना विवेक के मनुष्य का ज्ञान शुन्य है विवेक शील व्यक्ति ही अपने जीवन को उज्वल बना पाएगा !
धर्मसभा मे राजस्थान जैन कॉन्फ्रेंस के निर्वतमान अध्यक्ष लक्ष्मीलाल वड़ाला वड़ाला, लोकेश धाकड़ महाराष्ट्र जालना से सुदेश कुमार सकलेचा, इंदरचन्द्र बोहरा, दिनेश मुदगलिया, लादूसिंह चौहान आदि अतिथियों का संघ के कांतिलाल जैन राजेन्द्र खोखवत भंवर सेठ, सागरमल महता नरेन्द्र सेठ, आदि ने शोल माला पहनाकर सम्मान किया गया ! मंगलवार को श्रमण संघ वर्तमान युवाचार्य महेन्द्र ऋषि महाराज की जन्मजयंती सामायिक तप के साथ मनाईं जायेगी !
मीडिया प्रवक्ता, सुनिल चपलोत
लोकाशाह जैन स्थानक, अशोक नगर, उदयपुर