आचार्य श्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमलकुमारजी ठाणा 3 के सान्निध्य में आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल माधावरम् में तपोभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
मुनि श्री ने उपस्थित विशाल जनमेदनी को तप-जप एवं सेवा की महिमा तथा आगम के माध्यम से विस्तृत प्रेरणा एवं मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि जप-तप स्वाध्याय, ध्यान से आभामंडल ओजस्वी बनता है। मुनि श्री ने श्रावक समाज को तप, जप, सेवा में सलग्न बनने की पावन प्रेरणा प्रदान की।
तपोभिनंदन के क्रम में लाडनू निवासी चेन्नई माधावरम प्रवासी श्री अशोककुमारजी बोकडिया ने आज मुनिश्री के मुखारविंद से आठ की तपस्या का प्रत्याख्यान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री अमनकुमारजी ने महामंत्रोच्चार से किया। मुनि श्री कमलकुमारजी ने तपस्वी श्री अशोककुमारजी का कविता के माध्यम से मनोबल बढ़ाया। सम्पूर्ण तेरापंथ समाज की और से तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड एवं आचार्य महाश्रमण जैन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री प्यारेलाल पितलिया, तेरापंथ युवक परिषद् के निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा, टीपीएफ अध्यक्ष श्री सुरेश सकलेचा ने तपस्वी श्री अशोक जी बोकडिया का तपोभिनंदन पत्र द्वारा सम्मान किया।
कार्यक्रम के अंत में बंबोली एवं सेठिया परिवार की स्मृति सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महासभा के ट्रस्टी श्री ज्ञानचंदजी आंचलीया, श्री अमरचंदजी लुकड़, श्री देवराजजी आच्छा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रचार प्रसार प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि मुनि श्री ने 01 जनवरी 2021 नववर्ष का महा मांगलिक आचार्य श्री महाश्रमण जैन तेरापंथ विद्यालय माधावरम में प्रातः 10:00 बजे फरमाने की घोषणा करवाई। मुनि श्री का प्रवास 1 जनवरी 2021 तक माधावरम ही रहेगा।