चेन्नई. आचार्य तीर्थ भद्रसूरिश्वर के सान्निध्य एवं किलपॉक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, महावीर जैन मित्र मंडल ट्रस्ट, कोण्डीतोप, वासुपूज्य श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक संघ आलन्दूर, आदिनाथ जैन संघ, जयजिनेन्द्र अपार्टमेंट, कोरूक्कपेट मूर्तिपूजक जैन संघ ओसवाल गार्डन, सुमतिवल्लभ नॉर्थटाउन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, बिन्नी, श्री जैन संघ मईलापुर, पुरुषादानीय पाश्र्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ पुरुष्वाक्कम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रतर तप के तपस्वियों का सामूहिक पारणा अयनावरम स्थित जैन दादावाड़ी में होगा।
इस तप में 8 संघों के 133 साधक जुड़े हैं। साधकों द्वारा 56 दिनों के इस अनुष्ठान में कुल 40 उपवास और 16 बियासणा किया गया। इस अनुष्ठान की पूर्णााहुति शनिवार को हुई। उसके बाद रविवार सुबह 6.30 बजे किलपॉक स्थित एससी शाह भवन से जैन दादावाड़ी तक तपस्वियों का भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा।
8 बजे तपस्वियों का पारणा व 10.15 बजे धर्मसभा में उनका सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज राठौड़ व संगीत की प्रस्तुति कमलेश भाई देंगे। तपस्वियों को पारणा कराने का लाभ कमलाबाई पारसमल श्रीश्रीमाल परिवार व साधर्मिक भक्ति का लाभ इन्द्राकंवर पदमचंद चौधरी परिवार ने लिया।