साहुकारपेट, चेन्नई :- साध्वीश्री अणिमाश्री के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में श्रीमती कंचन बोथरा के तेरह, श्रीमती कोमल मुथा एवं सुश्री भावना मुथा के नौ की तपस्या के उपलक्ष्य में तप अनुमोदना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। साध्वीश्री ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा तपस्या वह मंगल कलश है, जिसके जल को पीने वाला हर व्यक्ति मंगलमय बन जाता है।
तपस्या वह प्रकाशदीप है, जो जिन्दगी की हर अंधेरी गली को रोशनी से भर देता है। तपस्या एक सुरम्य वाटिका है, जिसमें भ्रमण करने वाला ही अनुभव कर सकता है कि इसमें महक व रमणीयता कितनी है। धन्य व कृतपुण्य बनती हैं, वे भव्यात्माएं जो आत्मविश्वास, समर्पण एवं श्रद्धा के साथ अपनी आत्मशक्ति को जागृत कर तप के क्षेत्र में गतिमान बनती है। श्रीमती कंचन बोथरा व कोमल मुथा तथा भावना मुथा ने अपनी आत्मशक्ति का परिचय देते हुए तेरह व नौ की तपस्या की है। तपरुचि निरन्तर बढ़ती रहे, मंगलकामना।
तपस्वियों के पारिवारिक जन ने भी तप अनुमोदना में अपने भावों की प्रस्तुति दी। तेरापंथ सभाध्यक्ष प्यारेलाल पीतलिया ने तपस्वियों का स्वागत किया एवं सभा मंत्री गजेन्द्र खांटेड ने संचालन किया। सभा की ओर से तपस्वियों का सम्मान किया गया। साध्वीश्री अणिमाश्रीजी के अड़सठवें जन्म दिन पर साध्वी कर्णिकाश्रीजी, साध्वी सुधाप्रभाजी, साध्वी समत्वयशाजी व साध्वी मैत्रीप्रभा जी ने अपने अन्तर्मन के भावों का सलोना उपहार समर्पित किया।
सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, मंत्री गजेन्द्र खाँटेड, संगठन मंत्री राजेन्द्र भंडारी, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड, तेयुप मंत्री संतोष सेठिया, महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा हिरण, मंत्री रीमा सिंघवी, गुणवन्ती खांटेड, कंचन भंडारी, लता पारख, अनिता बबिता चोपड़ा ने शुभभावनाएं समर्पित की।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई