अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार एवं चेन्नई तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में साहुकारपेट तेरापंथ सभा भवन में तत्व विज्ञ परीक्षा का आयोजन हुआ। साध्वीश्री अणिमाश्रीजी द्वारा प्रदत मंगल पाठ का श्रवण के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
महिला मण्डल द्वारा साध्वीश्रीजी को परीक्षा संबंधी जानकारी निवेदित की गई। तत्पश्चात निर्धारित समय पर परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें 8 परीक्षार्थियों ने चेन्नई में एवं एक परीक्षार्थी ने भीलवाड़ा में गुरुदेव की सन्निधि में परीक्षा दी। सभी परीक्षार्थियों ने बडे उत्साह के साथ परीक्षा दी।
स्वागत व्यक्तव्य अध्यक्षा पुष्पा जी हिरण ने एवं धन्यवाद मंत्री रीमा सिंघवी ने दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या मालाजी कातरेला एवं अनिताजी चोपड़ा के साथ दीपाली सेठिया, हेमलता नाहर एवं लता पारख उपस्थित थे। संयोजिका प्रीति डूंगरवाल, कनक पुगलिया के परिश्रम से परीक्षा सानन्द परिसम्पन्न हुई।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई