तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा आयोज्य
साहूकारपेट, चेन्नई ; अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल चेन्नै के तत्वावधान में आचार्य तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत तत्वज्ञान तेरापंथ दर्शन परीक्षा का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में किया गया। दो दिवसीय परीक्षा में कुल 29 परिक्षार्थी संभागी बने।
परीक्षा का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने सभी परीक्षार्थियों का स्वागत करते हुए सभी को शुभकामना, मंगलकामना प्रेषित की। इस आयोजना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या मालाजी कातरेला, दीपाजी पारख, महिला मंडल मंत्री रीमा सिंघवी, सहमंत्री कंचन भंडारी, संयोजिका प्रीति डुंगरवाल, कार्यसमिति सदस्य मंजू दक, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका दीपालीजी सेठिया उपस्थित थे।
इस परीक्षा के अंतर्गत दीपाली जी सेठिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग रहा। भवन के कर्मचारीयों का भी विशेष सहयोग रहा।
समाचार साभार : स्वरूप चन्द दाँती