ब्यावर एसोसिएशन मद्रास का दीपावली मिलन समारोह “डोर रिस्तों की” सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक -20 oct 2024 रविवार को सुबह राजा अन्नामलई मंडपम में आयोजित किया गया। ब्यावर एसोसिएशन के सचिव श्री राज़ेश बोहरा ने बताया कि इस समारोह में लगभग 600 सदस्यों ने शिरकत की । अध्यक्ष श्री अजीत जी गोठी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया । दिवाली चेयरमैन श्री सुनील रांका ने बताया कि ८५ लोगों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर दिखाया । कमलेश कोठारी और मनीष कोठारी ने मंच संचालन किया। ब्यावर यूथ एसोसिएशन की टीम प्रवीण सपना सेठया अध्यक्ष श्री राकेश ललवानी की देख रेख में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम नायब रूप से पेश किया गया।
प्रोग्राम की हाईलाइट “चार पीढ़ी” संयुक्त परिवार एक साथ स्टेज पर आये। ब्यावर एसोसिएशन के श्री भंवरलालजी अजीत जी गोठी परिवार ने समारोह के आयोजन का लाभ लिया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चंद रांका, श्री मोतीलाल नाहटा ,श्री फूलचंद नाहर, श्री पुखराज गुलेच्छा, श्री प्रेमचंद बोकड़िया, श्री चैन राज जैन , श्री रिकबचंद बोहरा, श्री MG बोहरा श्री राजकुमार कोठारी उपस्थित थे। कमलेश कोठारी, अजय नाहर, महावीर पारख , महावीर बोहरा,सुमित भिड़कचा , आकाश जैन का विशेष सहयोग रहा । कई गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ।