तप आराधिका साध्वी चंद्रयशाजी म. सा. मासखमण तप आराधना अनुमोदना करने बेतु पहॅंचा आकुर्डी संघ का विश्वस्त मंडल! उपप्रवर्तिनी प्रवचन प्रभाविका, खान्देश रत्ना की सुशिष्या तपआराधिका पु. चंद्रयशाजी के आज 30 उपवास के प्रत्याखान हुये ! आगे बढने की संभावना है ! इसके पुर्व महासतीजीने 81 उपवास तक की हर वर्ष अनेक तप आराधना की है ! भोसरी श्री संघ मे डॉ. सुमनप्रभाजी सुवर्ण श्री जी आदि ठाणा 7 का चातुर्मास सुचारु रुपसे आध्यात्मिक कार्यकमे से जारी है!
संघाध्यक्ष राजेंन्द्र जी बांठिया, कार्याध्यक्ष सागर जी साखला, राजेंन्द्र जी चोरडीया ने स्वागत किया! तद पश्चात विश्वस्त मंडल कासारवाडी स्थानक भवन मे चातुर्मासार्थ विराजीत महासाध्वी मंगलप्रभाजी, मधुस्मिताजी आदि ठाणा चारके दर्शन ले मंगल आशिर्वाद लिये ! संघाध्यक्ष श्रेयांस पगारिया ने स्वागत किया!